गोरी नागौरी लड़ेगी विधानसभा चुनाव, जानिए किस पार्टी से लड़ेगी विधानसभा चुनाव
राजस्थान में इसी साल के अंतिम महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की फेमस डांसर एवं बिग बॉस फेम गोरी नागौरी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि आगामी महीना में होने वाली विधानसभा चुनाव में वह नागौर विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
गोरी नागौरी ने कहा कि चुनाव में वही घिसे पिटे लोग चुनाव लड़ते हैं एवं यह वही लोग है जो आम जनता का हक मारते हैं। हालांकि गोरी किस पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ेगी इसके बारे में गोरी ने अभी तक जानकारी नहीं दी हैं। गोरी नागौरी ने कहा की उसने अभी तक किसी भी पॉलिटिक्स पार्टी से संपर्क नहीं किया है लेकिन कई पॉलिटिक्स पार्टी टिकट देने के लिए तैयार हैं, किस पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ना है या फिर निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ना है इसके बारे में जल्दी खुलासा करेगी।
गोरी नागौरी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जनता उनका खुलकर सपोर्ट करेगी एवं विधानसभा पहुंचाएगी।
नागौर के मेड़ता में रहने वाली तस्लीमा बानो के गोरी नागौरी सॉन्ग हिट होने के हिट होने के बाद से ही नाम बदलकर गोरी नागौरी कर दिया।
स्कूल में विद्यार्थी जीवन में पहली बार डांस करने के बाद से ही तस्लीमा बानो के डांस की तारीफे होनी शुरू हो चुकी थी एवं इसके तस्लीमा बानो ने अपना करियर डांस की चुन लिया।
गोरी नागौरी के पिता नूर मोहम्मद पीडब्ल्यूडी में नौकरी करते थे एवं 2010 में गोरी नागौरी के पिता का निधन होने के बाद गोरी नागौरी को गहरा सदमा लगा एवं करीब डेढ़ साल तक खुद को डांस से दूर रखा।
यह भी पढ़ें जब लोगों के खाते में अचानक पहुंचने शुरू हुए 2-2 लाख रुपये, बैंक में उमड़ी भीड़
बिग बॉस 16 में एंट्री के बाद गोरी नागौरी और भी फेमस हो गई, लेकिन अब देखना होगा कि विधानसभा चुनाव में गोरी नागौरी का प्रदर्शन कैसा रहता है ?