कनाडा में खालिस्तान गैंगस्टर सुखदूल सिंह की गोली मार कर हत्या, आपसी गैंगवार बताई जा रही वजह
कनाडा से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला एवं देवेंदर बंबीहा गैंग में शामिल सुखदूल सिंह उर्फ सूक्खा कि बुधवार रात को एक गैंगवार में गोली मार कर हत्या कर दी।
खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह की मौत के बाद भारत एवं कनाडा आमने-सामने हैं, वहीं इसके बाद अब कनाडा में एक और खालिस्तानी नेता को मार दिया गया।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने आपसी रंजिश के चलते गैंगस्टर सुखदुल सिंह पर करीब 15 राउंड गोलियां मारी गई।
बता दें कि इससे पहले खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह की भी इसी प्रकार से हत्या हुई थी एवं इसके बाद कनाडा सरकार ने भारत पर सवाल खड़े किए थे।
यह भी पढ़ें सचिन पायलट ने किया खुलासा कहा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, किसको मिलेगी क्या जिम्मेदारी ?
सुक्खा पंजाब से 2017 में फर्जी कागजात के जरिए कनाडा भाग गया था, इस पर भारत में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।