28 को तेजाजी के खरनाल मंदिर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
तेजाजी के मंदिर खरनाल आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, हनुमान बेनीवाल के गढ़ नागौर में करेंगे सभा
इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागौर के खरनाल में 28 जुलाई को सभा करेंगे , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर आठवीं बार राजस्थान आ रहे है एवं वीर तेजाजी के खरनाल मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पूजा करेंगे एवं पीएम मोदी जाट वोट बैंक को साधने के लिए नागौर में बड़ी सेवा कर रहे हैं एवं इसके साथ ही किसान सम्मान निधि योजना की किस्त भी ट्रांसफर करेंगे।
पीएम मोदी जनसभा में 9 करोड़ किसानों के खातों में 18 करोड रुपए की सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने खरनाल में तीन लाख लोगों को जुटाने की तैयारी की है , एवं भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम फाइनल होने के बाद जन संपर्क करना भी शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें सीएम बोले महंगी सब्जियों के लिए मुस्लिम व्यापारी जिम्मेदार
यहां पर प्रधानमंत्री मोदी पीएम प्रणाम स्कीम में किसानों के लिए दिए गए नए प्रावधानों की घोषणा भी करेंगे।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तोड़ चुकी है गठबंधन
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 2019 में लोकसभा चुनाव में भाजपा से गठबंधन किया एवं किसान आंदोलन एवं अग्निवीर के विरोध में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एनडीए छोड़ दिया था।
अब इसी क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी , एवं इस सभा के जरिए पार्टी बेनीवाल क्षेत्र में स्थिति मजबूत करने का प्रयास करेंगे।
2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने नागौर लोकसभा सीट को हनुमान बेनीवाल के लिए छोड़ी थी , लेकिन इस बार बेनीवाल एवं बीजेपी का गठबंधन टूटने की वजह से भारतीय जनता पार्टी लगातार नागपुर में अपनी स्थिति मजबूत करने की तैयारी कर रही है।