रात में प्रेमी से मिलने के लिए , पूरे गांव की लाइट काट देती थी प्रेमिका

Prakash Choudhary
By Prakash Choudhary - Editor In Chief 1 comment

रात में प्रेमी से मिलने के लिए , पूरे गांव की लाइट काट देती थी प्रेमिका

बिहार के बेतिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है , बेतिया जिले के नौतन गांव में प्रीति नाम की एक लड़की अपने प्रेमी से मिलने के लिए पूरे गांव की बिजली काट देती थी , बार-बार बिजली गुल होने की वजह से गांव वाले भी परेशान थे।

एवं इसके बाद गांव के कुछ लड़कों ने बिजली कट होने की वजह का पता लगाने के लिए , गुपचुप रूप से निगरानी रखना शुरू किया, तो पता चला कि प्रीति रात में लाइट काट देती हैं, इसके बाद‌ गांव के लोगों ने कारण जानने के लिए ध्यान रखना शुरू किया वहीं एक रात प्रीति ने अपने पास के गांव के राजकुमार नाम के बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए लाइट काटी तो गांव वालों ने प्रीति की खोज की तो प्रीति एवं राजकुमार रात के अंधेरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए एवं इसके बाद युवक की जमकर पिटाई की।

युवक की बात पिटाई का वीडियो जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो प्रेमी युगल के परिजनों ने सहमति से दोनों की शादी करा दी।

यह भी पढ़ें सीमा हैदर व सचिन ने प्यार में बनाई रील्स , सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो

ग्रामीण गोविंद चौधरी ने बताया कि लड़की रोज गांव में लाइट काट देती थी, बारिश के मौसम में गर्मी में ग्रामीण लाइट ना होने की वजह से परेशान रहे थे।

Share This Article
By Prakash Choudhary Editor In Chief
आस पड़ोस की कहासुनी , राजनीति की सीधी व उटपटांग बातें , शिक्षा जगत की खबरें । #PrakashChoudhary नया लेखक लेकिन कुछ पुराने रीति रिवाजों का जानकार 😊
1 Comment