निर्मल चौधरी कौन है ? Nirmal Choudhary Rajasthan University Wikipedia biography , निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी फादर नेम

News Bureau
3 Min Read

निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी विकिपीडिया , Nirmal Choudhary Rajasthan University Wikipedia , Nirmal Choudhary Rajasthan University Biography , निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी बायोग्राफी , निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष

राजस्थान के सबसे बड़ा विश्वविद्यालय  राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने राजनीतिक पार्टियों एवं नेताओं के समर्थन के बिना जीत दर्ज की । निर्मल चौधरी एनएसयूआई से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन एनएसयूआई से निर्मल चौधरी को टिकट नहीं दी गई।

निर्मल चौधरी के पिता का नाम दयाल राम चौधरी जोकि राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता गांव के निवासी है। निर्मल चौधरी की पिता दयाल राम सरकारी शिक्षक की नौकरी करते हैं , एवं निर्मल चौधरी की माता जो कि घर का काम संभालती हैं एवं कृषि करती है । निर्मल चौधरी के परिवार में कोई भी व्यक्ति राजनीति से संबंध नहीं रखता है ऐसे में निर्मल चौधरी के लिए चुनाव में कई तकलीफों को उठाना पड़ा , लेकिन जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर निर्मल चौधरी के रिश्तेदार हैं। निर्मल चौधरी ने भी बताया था कि उनके राजनीतिक गुरु मुकेश भाकर है ।

निर्मल चौधरी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में उतर गए लेकिन निर्मल चौधरी के सामने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी राजनीतिक जानकार थे , एनएसयूआई से चुनाव लड़ रही रितु बराला पूर्व में महारानी कॉलेज की अध्यक्ष रह चुकी है , वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरी निहारिका जोरवाल राजस्थान सरकार में मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी है । ऐसे में निर्मल चौधरी को कड़ी मेहनत के साथ सभी जातियों के छात्रों को एक साथ लेकर चुनाव जीतने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। निर्मल चौधरी की इन दोनों प्रत्याशियों से कड़ी टक्कर रही वहीं एबीवीपी प्रत्याशी नरेंद्र यादव अपना खास असर नहीं दिखा पाए।

लेकिन निर्मल चौधरी इस अध्यक्ष पद के चुनाव को करीब 1300 वोटों से जीतकर अध्यक्ष पद के लिए चुने गए।

यह भी पढ़ें

जानिए निर्मल चौधरी के बारे में , Nirmal choudhary rajasthan university Biography , father name निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी बायोग्राफी

निर्मल चौधरी बने RU के अध्यक्ष: लगातार 3 बार निर्दलीय प्रत्याशी का कब्जा

राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र नेता निर्मल चौधरी व उनके समर्थकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं , भेजना चाहते हैं