जयपुर के दर्शनीय स्थल : जयपुर में घूमने की जगह , जिन्हें देखने के बाद आप गर्व महसूस करेंगे

News Bureau
2 Min Read

राजस्थान की राजधानी एवं गुलाबी शहर के नाम से प्रसिद्ध जयपुर को भला कौन नहीं जानता , आज के लेख में हम इसी जयपुर के दर्शनीय स्थलों की बात करेंगे ।

जयपुर का नाम सुनते ही सबसे पहले हमारे मन में हवा महल का नाम आता है बता दें कि हवा महल एक अदम्य खूबसूरती का प्रतीक है यह महारानियो के लिए बनवाया था । हवामहल का निर्माण सवाई जयसिंह ने करवाया था , इस महल में कुल 953 झरोखे यानी की खिड़कियां है ‌‌।

हवा महल के बाद जयपुर का सिटी पैलेस प्रसिद्ध है सिटी पैलेस इतिहास , वास्तु कला एवं फोटोग्राफी के लिए जाना जाता है।

अब नाहरगढ़ दुर्ग की बात करते हैं नाहरगढ़ किला लोगों के बीच पिकनिक स्पॉट के तौर पर लोकप्रिय है।

जयगढ़ दुर्ग एवं जल महल भी जयपुर के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है ‌‌। जयगढ़ दुर्ग में आपको राजा महाराजाओं के प्राचीन हथियार देखने को मिलेंगे। एवं जल महल मानसागर झील के बीचों बीच स्थित है।

जयपुर का अल्बर्ट हॉल जो कि वर्तमान में संग्रहालय के रूप में स्थित है यह कला एवं संस्कृति के बारे में जानने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। यहां पर एक मिश्र की ममी भी है।

अब हम बात करते हैं पहाड़ियों में स्थित हिंदू तीर्थ स्थल गलता जी की , यहां का प्राकृतिक वातावरण एवं सात कुंड बने हुए हैं जो कि दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।

आमेर का किला जो कि राजा मानसिंह प्रथम द्वारा निर्मित करवाया गया था , यह किला लाल बलुआ पत्थर एवं संगमरमर से निर्मित है एवं इसकी कला को देखते ही आप स्तब्ध रह जाएंगे ‌।

झालाना लैपर्डं कंजर्वेशन रिजर्व पार्क में आपको हाथी , बाघ, चीता ,तेंदुआ आदि देखने को मिल जाएंगे । सवाई जयसिंह द्वारा निर्मित एवं यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर में शामिल किए गए जंतर मंतर को आप जयपुर में देख पाएंगे।

गोविंद देव जी का मंदिर एवं सिसोदिया रानी बाग भी जयपुर में स्थित है।

 

 

 

 

 

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना